header ads

20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में किसे क्‍या मिला? जानें- वित्त मंत्री के बड़े ऐलान |

मंगलवार 12 मई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के चलते  भारत की 

अर्थव्यवस्था  में तेज़ी करने के लिए 20 लाख करोड़ रूपए पैकेज का एलान किया जिसमे भारतीय सरकार

के हाल ही के निर्णय अथवा रिज़र्व बैंक की घोषणाओं की रकम भी शामिल है |



मंगलवार 12 मई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के चलते
  
भारत की अर्थव्यवस्था  में तेज़ी करने के लिए बीस लाख करोड़ रूपए पैकेज का एलान किया

था इस पैकेज  के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा विस्तार में जानकारी दी गयी हैI


v   वर्ष 2019 -2020 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया है और विवाद से विश्वास की

अंतिम तिथि को 31 दिसंबर तक कर दिए है जबकि पहले ये ३० जून तक के लिए था I

टैक्सपेयर्स को 31 मार्च 2021 तक टीडीएस कटौती में 25 फीसदी की छूट  मिली है. बता दें कि सरकार टीडीएस (TDS) के जरिये टैक्स जुटाती है. टीडीएस विभिन्न तरह के आय के स्रोत पर काटा जाता है

इसमें सैलरी, किसी निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन आदि शामिल हैंI

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए 30,000 करोड़ की विशेष लिक्विडिटी स्कीम लाई जा रही है. इससे नकदी का संकट नहीं रहेगा I

एनबीएफसी  को 45,000 करोड़ की पहले से चल रही योजना का विस्तार होगा. वहीं आंशिक ऋण गारंटी योजना का विस्तार होगा, इसमें डबल या इससे भी कम रेटिंग वाले एनबीएफसी को भी कर्ज मिलेगा.I

रियल एस्टेट के मामले में एडवाइजरी जारी होगा कि अथवा  सभी प्रोजेक्ट्स को मार्च से आगे 6 महीने तक का समय दिया जाएगा

डिस्कॉम अथवा  बिजली वितरण कंपनियों की मदद के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी 90,000 करोड़ रुपये दी जाएगी

Post a Comment

0 Comments